• Home
  • Amarnath Yatra 2022 Passengers Will Get The Facility Of Ac Bus Jkrtc Adds 30 Buses In The Fleet
अमरनाथ यात्रा 2022: यात्रियों को मिलेगी एसी बस की सुविधा, जेकेआरटीसी ने बेड़े में शामिल की 30 बसें

अमरनाथ यात्रा 2022: यात्रियों को मिलेगी एसी बस की सुविधा, जेकेआरटीसी ने बेड़े में शामिल की 30 बसें

अमरनाथ यात्रा में इस बार भक्तों को एसी बसों की सुविधा भी मिलेगी। जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (जेकेआरटीसी) इस बार यात्रा में एसी बसों का परिचालन करेगी। जेकेआरटीसी ने हाल ही अपने बेड़े में 30 एसी बसें शामिल की हैं। यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है।

कोरोना के कारण दो साल बाद हो रही यात्रा में इस बार अधिक संख्या में यात्रियों के आने की उम्मीद है। ऐसे में जेकेआरटीसी अपने बेड़े को तैयार करने में जुटा है। जेकेआरटीसी के बेड़े में हाल ही एसी सहित दो सौ से अधिक बसों को शामिल किया गया है, जिसमें 48 और 19 सीटर बसें शामिल हैं।

जेकेआरटीसी इस बार यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा शुरू करने जा रहा है। यात्री मोबाइल एप से टिकट बुक करवा सकेंगे। जेकेआरटीसी की एसी बसों का किराया सामान्य बसों की तुलना में थोड़ा ज्यादा है, लेकिन बसों में सुविधाएं ज्यादा दी गई हैं। हर सीट के साथ चार्जिंग प्वाइंट होगा।

एसी बसों को मांग के अनुरूप अमरनाथ यात्रा में लगाया जाएगा। एसी बसें काफी आरामदायक हैं। यात्रियों को बेहतर सुविधा देना जेकेएआरटीसी का प्रथम उद्देश्य है। -पियुष दोत्रता, जीएम जेकेआरटीसी

Source : https://www.amarujala.com

Comment